संरक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्ततम मार्ग गाजियाबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय, उत्तर मध्य रेलवे के सबसे बड़े मण्डल,प्रयागराज मण्डल का हिस्सा है। प्रयागराज मंडल में लगभग 220 से अधिक ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर चल रही हैं जो कि भारतीय रेलवे के किसी भी अन्य मंडल में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की संख्या से कहीं अधिक है।
प्रयागराज मंडल अपने यात्रियों को संरक्षित एवं समयबद्ध रेल यात्रा देने के लिए सदैव तत्पर रहा है। संरक्षित रेल परिचालन के दृष्टिगत प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा रेलकर्मियों के मध्य समपार फाटकों पर ली जाने वाली सावधानियों के दृष्टिगत निरंतर संरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जाता है।
इन जागरूकता अभियानों के क्रम में आज दिनांक 07.06.22 को मनौरी स्टेशन के “मण्डल रेल पथ प्रशिक्षण केंद्र”उत्तर मध्य रेलवे मनौरी में संरक्षा विभाग द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय समपार सप्ताह”के उपलक्ष्य में 47 प्रशिक्षुओं को समपार पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में संरक्षा- सेमिनार का आयोजन किया गया| इस दौरान समपार फाटकों पर ली जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में संरक्षा सलाकार श्री चन्द्रिका प्रसाद तथा श्री आर.के.यादव द्वारा विस्तार से बताया गया | इस अवसर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री सुरेश वर्मा तथा मुख्य अनुदेशक श्री वीरेंदर कुमार सिंह उपस्थित रहे l