- महाप्रबंधक ने प्रदान किए 05 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार
नरेंद्र कुमार बने मई माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री प्रमोद कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में श्री जग मोहन मीणा, लोको पायलट/आगरा छावनी/आगरा मण्डल, श्री विद्यासागर, ईएसएम/प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल, श्री मनोज शर्मा, कांटेवाला/बबीना/झांसी मण्डल, श्री उर्मिलेन्द्र विक्रम तिवारी, प्वाइंटसमैन/सरसौल/प्रयागराज मण्डल, एवं श्री नरेन्द्र कुमार, गुड्स गार्ड/प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
श्री नरेन्द्र कुमार, को मई माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। श्री नरेन्द्र कुमार ने दिनांक 12.05.22 को एन.यू. मालगाड़ी पर ड्यूटी के दौरान नैनी स्टेशन का इण्टरमीडिएट सिगनल पास होने के बाद जर्क का अनुभव करने के बाद गाड़ी को प्रेशर लगा कर रोका दिया तथा गाड़ी से उतर कर ट्रैक की जांच की एवं रेल फ्रैक्चर चिन्हित किया। इस प्रकार इनकी सजगता एवं त्वरित कार्यवाही से एक सम्भावित दुर्घटना को बचाया जा सका। इस प्रकार इन्होंने रेलवे की संरक्षा के साथ अपनी ड्यूटी के प्रति सराहनीय कार्य किया गया है।