- प्रयागराज मण्डल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। प्रयागराज रमण्डल दिल्ली-हावड़ा रूट के 58% भाग पर गाड़ियों का कुशलतापूर्वक संचालन करती है जो इस मण्डल के महत्व एवं प्रतिबद्धता का परिचायक है। इस अति व्यस्त मण्डल में गाड़ियों का संचालन करने के साथ -साथ प्रयागराज मण्डल पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी कुशलता पूर्वक निभा रहा है।
पर्यावरण जो कि मानव जीवन की नींव है, को समाप्त होने से बचाने और पर्यावरण संतुलन जो कि बिगड़ रहा है को पुनः से स्थापित करने के लिये, लोगों को जागरुक करने हेतु हर साल 05 जून को पूरे विश्व मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पर्यावरण हर प्रकार हमारे लिये कार्य करता है, हमें ऊर्जा प्रदान करता है। इसलिये यह अत्यंत ही आवश्यक हो जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के बारे में सोचना चहिये और अपना योगदान देना चाहिये।
इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण, संगोष्ठी, सफाई अभियान, प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 05.06.2022 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल श्री मोहित चंद्रा एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज जंक्शन पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसे वहां उपस्थित रेल यात्रियों द्वारा खूब सराहा भी गया। इस नुक्कड़ नाटक की खूबसूरत प्रस्तुति पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा ₹10000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल श्री मोहित चंद्रा एवं अन्य शाखा अधिकारियों द्वारा प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में वृक्षारोपण किया गया। इसी प्रकार से प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालय स्थलों एवं रेलवे कॉलोनी में वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही साथ इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
प्रयागराज मण्डल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये गये विभिन्न कार्यों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4,59,000 पौधारोपण किये गये। 3.629 MWp के सोलर सन्यंत्रों की स्थापना की गई है, इन सन्यंत्रों के प्रयोग से वित्तीय वर्ष 2021-22 में लगभग 40 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे लगभग 1.0 करोड़ रुपये की रेल राजस्व की बचत तथा लगभग 5 किलो टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी हुई है। प्रयागराज मण्डल के सभी कार्यालयों, स्टाफ आवासों एवं कारखानों में ऊर्जा दक्ष एल.ई.डी लाइटें लगाई गई हैं।
इन प्रयासों से प्रयागराज मण्डल पर्यावरण का संरक्षण करेने के लिये सदैव प्रयासरत रहेगा।