- गंगा महोत्सव में गंगा गीतों के द्वारा माता का स्मरण किया गया
हरिहर गंगा आरती समिति के तत्वाधान में 22 वें गंगा महोत्सव रामघाट, त्रिवेणी बांध के नीचे, प्रयागराज में महोत्सव के छठे दिन प्रियंका सिंह चौहान द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति हुई , जय गणपति वंदन गणनायक, उसके पश्चात प्रतिपाला रखवाला तुम हो लाल लंगोटी वाला, और मोहे रघुवर की सुध आई लोकप्रिय भजन जब प्रस्तुत किया तो भक्तगण झूम उठे,।अवधेश चंद गुप्ता एवं सुरेश चंद्रा जी सांसद फूलपुर के संजीव पटेल जी ने तथा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी भाजपा ने मां गंगा की आरती किया।
कार्यक्रम संयोजक अवधेश चंद गुप्ता एवं गणेश केसरवानी भाजपा महानगर अध्यक्ष तथा सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने ने सभी श्रद्धालुओं को मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल गंगा रखने के लिए श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाते हुए पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को पर्यावरण स्वच्छ रखने में अपनी महती भूमिका निभाने हेतु संकल्प दिलवाया, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी एवं सुरेश चंद गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र जी ने पर्यावरण के अवसर पर भारतीय संविधान में आयोजित गंगा महोत्सव के अंतर्गत कलाकारों एवं प्रबुद्ध वर्गों के लोगों को पौध वितरण किया। सभी श्रद्धालुओं ने गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने का संकल्प लिया , संकल्प के पश्चात अवधेश चंद गुप्ता ने कहा की गंगा दशहरा के पूर्व शहर की प्रतिभाओं को गंगा रक्त सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात उद्घोषिका आभा श्रीवास्तव ने किया। गंगा महोत्सव में लोक गायिका प्रियंका चौहान के साथ सहगायिका अंकिता शुक्ला, वाद्य यंत्रों पर बसंत गुप्ता रिंकू कुमार राजेंद्र राज जी रहे, रोहित सिंह ने कब तक नित्य प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया। महोत्सव में उपाध्यक्ष ,प्रमोद पांडे, लालजी यादव, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, कार्यक्रम प्रबंधन, मिठाई लाल अज्जू, विशाल प्रजापति, विजय पटेल,पंडित अजय शास्त्री रेनू मिश्रा, राकेश रस्तोगी प्रभात मुखोपाध्याय ,अमर सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उक्त बातों की जानकारी हरिहर गंगा आरती समिति के मीडिया प्रभारी नरेंद्र मौर्य ,चुन्नू बाबा ने दिया। गंगा महोत्सव में कल दिनांक 6 जून को गंगा पर आधारित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सायंकाल 7:00 बजे से होगा ।