Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

उत्तरमध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित किया गया पौधारोपण

Ujala Live
  • उत्तरमध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित किया गया पौधारोपण

उत्तर मध्य रेलवे में विश्वपर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित आज दिनांक 05.06.2022 को उत्तर मध्य रेलवेमें विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसी क्रम में संपूर्ण उत्तर मध्य रेलवे में वर्तमान वर्ष की थीम “ओनली वन अर्थ ” को आत्मसात करते हुए विभिन्न कार्यक्रमआयोजित किए गए। इस उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में श्री प्रमोद  कुमार , महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।श्री कुमार ने अपर महाप्रबंधक श्री रंजन यादव सहित उत्तर मध्य रेलवे के अन्यप्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय परिसर मेंपौधारोपण किया। ज्ञात हो कि , पर्यावरण के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल संपूर्ण उत्तर मध्य रेलवे के सभी इकाइयों पर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम मे आज विश्वपर्यावरण दिवस पर पूरे ज़ोन में पर्यावरण के संबंध मे व्यापक रूप से जागरूकता प्रसारितकरने हेतु कार्यक्रम आयोजित की गए । रेल सबसे पर्यावरण मित्र परिवहन माध्यम है और इसकोपूर्णत: पर्यावरण हितैषी बनाने के उद्देश्य से इसे शून्य कार्बन उतसर्जक बनाने केप्रयास प्रगति पर है| इसी क्रम मे मिशन 100% विद्युतीकरण के लक्ष्य को हासिल करनेकी लिए उत्तर मध्य रेलवे तेज गति से आगे बढ़ रही है |  वर्ष 2021-22 मे कुल 439 रूट किलोमीटर रेल मार्गविद्युतीकृत किया गया है|  उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा ऊर्जा केक्षेत्र में कई कदम उठाए गए हैं। हमारी रेलवे में 11.03 मेगावाट पीक  केसौर ऊर्जा संयत्र लगाए गए हैं। इसके द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान 124 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन कर 5.01 करोड़ रूपये का राजस्व की बचत गई साथ ही वर्ष 2021-22 में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 10500 मेट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन का हास्य कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दिया गया|  उत्तर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों, कार्यालयभवनों एवं स्‍टाफक्‍वार्टरों में एलईडी लाइटें लगाईं गईं। इस प्रकार ऊर्जा पर होनेवाले व्‍यय में 8.70 करोड़ रुपए की बचत की गई। साथ ही 53000 से अधिक ऊर्जा दक्षपखों के प्रयोग से रुपए 5.9 करोड़ की बचत की गई है| इसी क्रम मे वर्ष 2021-22 केदौरान 49 स्थानों पर रेन वॉटर हारवेस्टिग संयंत्रों की स्थापना की गई है|       उत्‍तर मध्‍य रेलवे के 30 बड़े स्‍टेशनों को आईएसओ14001 प्रमाणन सहित इकोस्‍मार्टस्‍टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसीक्रम मे 30 स्टेशनों का इनर्जी ऑडिट  कियागया है | उत्तर मध्य रेलवे के सात भवनों को ग्रीन रेटिंग प्रमाण पत्र प्राप्त होचुका है । वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 1036812 पौधारोपण किया गया।       इसअवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि, उत्‍तर मध्‍य रेलवे पर्यावरण के सरोकारों के लिएपूरी जिम्‍मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभा रही है। मुझे उम्‍मीद एवं विश्‍वास हैकि हमारी रेलवे पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना अहम योगदानदेती रहेगी।उन्होंने बताया कि, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 1% पर्यावरण संबंधी कार्यस्कीम के तहत रु 21.80 करोड़ के कार्य स्वीकृत या पूरे किए गए है|        इसअवसर पर ज़ोन के तीन मंडलों एवं कारखानों में पौधारोपण अभियान,रैलियों, जागरूकता कार्यक्रमों –नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि सहित विभिन्न कार्यक्रमों काआयोजन किया गया ।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें