डीपीएस, एपीएस, एसवीपीएस को मिली जीतबालिका वर्ग में रानी रेवती और इलाहाबाद पब्लिक स्कूल विजयी
डीपीएस, एपीएस, एसवीपीएस को मिली जीतबालिका वर्ग में रानी रेवती और इलाहाबाद पब्लिक स्कूल विजयी
लव श्रीवास्तव मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता
प्रयागराज। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, शकुन विद्या पब्लिक स्कूल और रानी रेवती देव स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर लव श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पूरे अंक जुटाये।
बालिका वर्ग में रानी रेवती देवी और इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, और संस्कार पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की।
ओलंपिक एसोसिएशन प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में शनिवार से अमिताभ बच्चन क्रीड़ा संकुल (मेयोहाल) को खेले गए बालक वर्ग के मुकाबले में डीपीएस ने शकुन विद्या पब्लिक स्कूल को 21-9 से, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने एमपीवीएम को 37-18 से, शकुन विद्या पब्लिक स्कूल ने बीएचएस बी को 29-21 से, रानी रेवती देवी स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल ओल...









