Friday, October 11Ujala LIve News
Shadow

एन सी सी कैडेटों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर लगाई रन फ़ॉर यूनिटी,किया लौह पुरुष की मूर्ति पर माल्यार्पण

Ujala Live

एन सी सी कैडेटों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर लगाई रन फ़ॉर यूनिटी,किया लौह पुरुष की मूर्ति पर माल्यार्पण

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एन सी सी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध 15 यू पी बटालियन के नेतृत्व में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न बटालियनों के लगभग 500 कैडेटों ने 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया।परेड ग्राउंड पर आयोजित ये दौड़ विभिन्न रास्तों से होते हुए परेड ग्राउंड में ही निर्धारित स्थान पर समाप्त हुई ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर बेचन शर्मा और विशिष्ट अतिथि नेशनल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र रहे।कार्यक्रम की शुरुआत 15 यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी एस महापात्रा द्वारा अतिथियों के स्वागत से की गई।

दौड़ के समापन अवसर पर मुख्य अथिति प्रोफेसर शर्मा ने कैडेटों को सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान का स्मरण करवाया तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में जुट जाने का आह्वान किया।विशिष्ट अथिति अजय मिश्रा ने सरदार पटेल के जीवन के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी से कैडेटों को अवगत कराया।

रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ में विजेता कैडेटों को अतिथियों द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य वंशराज,मेजर राजेश कुमार तिवारी,कैप्टन विमल कुमार उत्तम,चीफ ऑफिसर उपेंद्र नाथ सिंह, सूबेदार मेजर रवि सिंह,सूबेदार विनोद तोमर,सूबेदार गोविंदा मल्ल,नायब सूबेदार मनोज कुमार,नायब सूबेदार सुरेश कुमार,कैप्टन विजय राज यादव,विमलचन्द्र शुक्ल,शक्ति सिंह,प्रदीप मौर्या आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में कर्नल पी एस महापात्रा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा एन सी सी कैडेटों द्वारा सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपी बाग में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें