सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत के सपने को साकार किया – अनामिका चौधरी
प्रयागराज। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आलोपीबाग स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्थान में अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने संस्थान के चेयरमैन पूर्व मंत्री रामदुलार पटेल के साथ उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर अनामिका ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ताकतवर नेता के रूप में गिनती होती थी इसीलिए ही उन्हें आजाद भारत का पहला प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों ने मन बना लिया था। एन वक्त पर महात्मा गांधी के कहने पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।आजादी मिलने के बाद देश में 565 रियासतों ने अपनी डफ़ली, अपनी राग अलापने लगे, देश खंड खंड होने की कगार पर खड़ा था जिससे आजादी का रस भी फीका पड़ने लगा था।
तभी सरदार वल्लभ भाई पटेल उस समय के गृहमंत्री ने अपनी सूझ-बूझ से जूनागढ़, हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अन्य सभी को भारत में बिना शर्त विलय करा दिया।
कालांतर में कुछ शर्तों के साथ तीन अन्य रियासतों को भी भारत मे शामिल किया।
उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों और कठिनाइयों से जूझने के कारण ही लोग उन्हें बिस्मार्क भी कहते हैं।
इस तरह लौह पुरुष ने संपूर्ण देश वासियों को अखंड भारत के सपने को साकार करने का अमृत पान कराया । इस देश का एक एक व्यक्ति आजीवन ऋणी रहेगा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी सरदार पटेल के सपने को साकार करने में लगे हैं और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी देशवासियों को सहयोग करना होगा। यही पटेल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
संस्थान के चेयरमैन पूर्व मंत्री रामदुलार पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रतन सिंह, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, निखिल श्रीवास्तव, शारदा त्रिपाठी, रामजी शर्मा, शिल्पी निषाद, हरिओम गिरी, बलवंत निषाद, मेज़र सुनील निषाद आदि के साथ क्षेत्रीय लोग भी शामिल रहे।