Sunday, December 22Ujala LIve News
Shadow

सपा विधायक विजमा यादव की एस एल पी० को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

Ujala Live

सपा विधायक विजमा यादव की एस एल पी० को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

प्रतापपुर विधायक विजमा यादव

पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी द्वारा 257 – प्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र के विधान सभा चुनाव 2022 से सम्बन्धित उच्च न्यायालय इलाहाबाद में इलेक्शन पीटिशन नं0 16 सन 2022 राकेश धर त्रिपाठी बनाम विजमा यादव व अन्य दाखिल किया गया है। सपा विधायक विजमा यादव ने अपने क्रिमिनल हिस्ट्री से सम्बन्धित झूठा शपथ पत्र नामांकन के समय दाखिल किया था।ऐसा इस पिटीशन में कहा गया है।इस चुनाव में पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी प्रत्याशी अपना दल यस के निर्वाचन अभिकर्ता प्रवीण कुमार शुक्ला द्वारा नामांकन पत्र खारिज करने का आपत्ति प्रस्तुत किया गया था । परन्तु उस समय रिटर्निंग आफिसर द्वारा उस आपत्ति को नजरन्दाज कर दिया गया था।

राकेश धर त्रिपाठी, पूर्व मंत्री

जिससे सम्बन्धित राकेश धर त्रिपाठी ने सपा विधायक विजमा यादव के निर्वाचन को उच्च न्यायालय में इलेक्शन पिटिशन दाखिल कर चुनौती दिया है।जिसमें सपा विधायक के क्रिमिनल हिस्ट्री से सम्बन्धित नामांकन पत्र में गलत सूचना का प्रमाण सहित एक अमेण्डमेण्ड एप्लीकेशन दाखिल किया गया।जिसको उच्च न्यायालय द्वारा अपने आदेश दिनांक 03.10.2023 को स्वीकार कर लिया था। जिससे क्षुब्ध होकर सपा विधायक द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एस एल पी०नं० 23603 वर्ष 2023 दाखिल किया गया था जिसे चीफ जस्टिस ऑफ इण्डिया व दो अन्य जजों की पीठ में सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई की तिथि 09.11.2023 नियत है।पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से न्याय मिलने की उम्मीद को बल मिला है और जल्द से जल्द सुनवाई पूर्ण हो और उच्च न्यायालय से ऐतिहासिक निर्णय करने की उम्मीद भी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें