Monday, August 4Ujala LIve News
Shadow

रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन

Ujala Live

रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला

अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन प्रयागराज मंडल द्वारा DSA रेलवे ग्राउंड प्रयागराज में किया गया.जिसका आयोजन प्रयागराज मंडल द्वारा किया गया, प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अमिया नंदन सिन्हा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ आर पी एफ प्रयागराज रहे, प्रतियोगिता में तीनों मंडल प्रयागराज, आगरा, झांसी व मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता लीग आधार पर खेला गया. जिसका फाइनल मैच लीग चरण के 02 सर्वश्रेष्ठ टीमों प्रयागराज मंडल व मुख्यालय उत्तर मध्य रेलवे के बीच खेला गया.

जिसका विजेता प्रयागराज मंडल रहा. टूर्नामेंट का मैन ऑफ़ द सीरीज व फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच प्रयागराज मंडल के कप्तान लोकेंद्र सिंह, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मुख्यालय टीम के कप्तान अमित मीणा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रयागराज मंडल टीम के अमन खरवार व सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर प्रयागराज मंडल टीम के अमित कुमार द्विवेदी रहे. समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त उत्तर मध्य रेलवे अमिया नंदन सिन्हा द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज विजय प्रकाश पंडित की उपस्थिति में विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल व ट्राफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया. समापन समारोह के दौरान प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी सहायक सुरक्षा आयुक्त, निरीक्षकगण व अन्य रेलवे सुरक्षा बल कर्मी मौजूद रहे.

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें