व्हीलचेयर क्रिकेट का एशिया कप खेलेगा प्रयागराज का लाल,समाजसेवियों ने की ललित की दिल खोलकर मदद
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
व्हीलचेयर क्रिकेट का एशिया कप नेपाल में 03 अक्टूबर 2023 से आयोजित होने जा रहा है दिव्यांग क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के द्वारा भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम भी एशिया कप के लिए तैयार है लेकिन भारत में इस क्रिकेट को मान्यता न मिलाने के कारण भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को कई संसाधनों का आभाव है जिसके लिए दिव्यांग खिलाडी भी अपने इस बोर्ड डी सी सी बी आई के साथ खड़ा है।
इन्ही खिलाड़ियों में हमारे प्रयागराज उत्तर प्रदेश से चयनित है दिव्यांग खिलाड़ी ललित पाठक की आर्थिक स्थिति सही न होने के बावजूद इन्होने कई लोगो से मदद मांगी जिनमे से कई जगह निराशा लगी तो कई जगह उम्मीद से ज्यादा मिला।
टी वी इंडस्ट्री के जानेमाने चेहरे शांतनु शुक्ला और वरिष्ठ टी वी पत्रकार आलोक मालवीय और टी वी पत्रकार आशीष भट्ट के प्रयासों से ललित को गोरखपुर के विधायक एवं स्वर्गीय हरी शंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी ने बहुमूल्य मदद की और दिव्यांग ललित पाठक को एशिया कप खेलने का सपना पूरा किया साथ ही उन्होंने एशिया कप जीतने के लिए दिव्यांग भारतीय खिलाड़ियों को और डी सी सी बी आई फाउंडर एंड सेक्रेटरी हारुन रशीद और सीईओ मिस ग़ज़ल खान को इस कार्य के लिए बधाई दी साथ विनय शंकर तिवारी ने भारत सरकार से ये आग्रह किया कि दिव्यांगों के इस व्हीलचेयर क्रिकेट को मान्यता दी जानी चाहिए जिससे दिव्यांग इस समाज में सिर उठा कर जी सके और भारत का नाम रोशन कर सके।
इसमें उनके स्कूल लाइफ के कई दोस्त विकास,अवनीश,विश्वजीत, भास्कर,अंकित,धीरज,देवेश, अनंत,दिव्यांशु,हिमांशु,आनंद, अजय,नीरज,दीपक इत्यादि दोस्तों ने मिलकर अपने दिव्यांग दोस्त का सपना पूरा किया।साथ जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा के प्रोफेसर राजकुमार ने भी ललित की आर्थिक रूप से मदद की।