Sunday, September 8Ujala LIve News
Shadow

वेदांतदेशिक सेवा संस्थान त्रिदण्डी मठ दारागंज में बैकुंठ वासी प्रयाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य त्रिदण्डी स्वामी रंगरमानुजाचार्य‌‌‌ जी महाराज का षोडसी कार्यक्रम सम्पन्न

Ujala Live

वेदांतदेशिक सेवा संस्थान त्रिदण्डी मठ दारागंज में बैकुंठ वासी प्रयाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य त्रिदण्डी स्वामी रंगरमानुजाचार्य‌‌‌ जी महाराज का षोडसी कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला

वेदांतदेशिक सेवा संस्थान त्रिदण्डी मठ मोरी दारागंज प्रयागराज में बैकुंठ वासी प्रयाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य त्रिदण्डी स्वामी रंगरमानुजाचार्य‌‌‌ जी महाराज के षोडसी कार्यक्रम में श्री मद्भगवद्गीता,श्री बिष्णु सहस्रनाम का पाठ अष्टाक्षर मंत्र जप बैकुंठ वासी स्वामी जी महाराज श्री बिग्रह पर स्नान अभिषेक बैदिक ब्राम्हणों द्वारा किया गया श्री बेदान्त देशिक सेवा संस्थान त्रिदण्डी मठ 100अ मोरी दारागंज प्रयागराज के जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज के निर्देशन मे किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वामि भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि बैकुंठ वासी स्वामी जी महाराज पूरे सन्त समाज के तिलक थे पूरा जीवन जप तप उपासना सनातन बैदिक धर्म के प्रचार में लगे रहते हुए दीन हीन गरीबों की सहायता करने में तत्पर रहते थे बिद्यार्थियों के साथ बिद्यार्थी जैसा ज्ञानियों के साथ ज्ञानी योगियों के साथ योगी जैसा रहना उनकी परम उदारता थी।

नैमिषारण्य से पधारे स्वामी शालिग्रामाचार्य जी महाराज ने कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज कई बार गायत्री का पुरश्चरण यव चान्द्रायण पिपीलिका चान्द्रायण ऐसे कठिन ब्रत को करके मैसूर में जाकर स्नातकोत्तर करने बाद शास्त्रार्थ में बिजय श्री को प्राप्त करने के बाद जगद्गुरु की उपाधि से अलंकृत हुये स्वामी जनार्दनाचार्य जी महाराज दुर्वाषा आश्रम प्रयागराज ने कहा कि 1996 से पूज्य स्वामी जी महाराज के साथ पूरे भारत में भ्रमण करने का सुऔसर इस दास को भी प्राप्त हुआ जिसमें 1999 में दक्षिण भारत की यात्रा में चेन्नई श्री आण्डवन आश्रम में त्रिदिवसीय प्रवास में शास्त्रार्थ सभा लगभग 300 से अधिक बिद्वानो के बीच हुई और पूज्य स्वामी जी महाराज ने बिजय श्री को प्राप्त करके जिस बाहन पर स्वामी जी महाराज चलते थे उसका नाम ही बिजय धर्म रथ था।
पूज्य स्वामी जी महाराज का यश कीर्ति जितना ही कहा जाय उतना ही कम है जगद्गुरु स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज श्री धाम वृन्दावन स्वामी वासुदेव प्रपन्नाचार्य तेलियरगंज श्री स्वामी रामनिवास ब्रम्हचारी जी महाराज स्वामी जी महाराज के अनन्य कृपा पात्र कृष्ण बिहारी तिवारी एडवोकेट राम नारायण द्विवेदी एडवोकेट शब्यशांची तिवारी एडवोकेट महन्त स्वामी आनन्द जी महाराज छोटी गौशाला देवरिया स्वामी निवासाचार्य जी महाराज स्वामी अनुरागी जी महाराज गौरवाचार्य जी महाराज आचार्य प्रदीप जी झारखंड आचार्य दीनानाथ जी महाराज आचार्य राजन जी महाराज आदि सैकड़ों भक्तों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें