डीपीएस, एपीएस, एसवीपीएस को मिली जीतबालिका वर्ग में रानी रेवती और इलाहाबाद पब्लिक स्कूल विजयी

लव श्रीवास्तव मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता
प्रयागराज। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, शकुन विद्या पब्लिक स्कूल और रानी रेवती देव स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर लव श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पूरे अंक जुटाये।
बालिका वर्ग में रानी रेवती देवी और इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, और संस्कार पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की।
ओलंपिक एसोसिएशन प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में शनिवार से अमिताभ बच्चन क्रीड़ा संकुल (मेयोहाल) को खेले गए बालक वर्ग के मुकाबले में डीपीएस ने शकुन विद्या पब्लिक स्कूल को 21-9 से, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने एमपीवीएम को 37-18 से, शकुन विद्या पब्लिक स्कूल ने बीएचएस बी को 29-21 से, रानी रेवती देवी स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट को 31-15 से हराया।
बालिका वर्ग में रानी रेवती देवी स्कूल ने डीपी पब्लिक स्कूल कटरा पर 14-2 से अप्रत्याशित जीत दर्ज की, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने शकुन विद्या पब्लिक स्कूल को 6-5 से हराया।
आज के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने पहले मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी विशिष्ट अतिथि रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोदकान्त श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।
मैचों में विनोद कुमार, विपिन खत्री, वीर प्रताप, विशाल चंद्रा, रवि प्रकाश मौर्य, हसीब नवाज़, मुस्कान वर्मा, ऋषभ देव, मनीष सिंह, प्रीति यादव, सुनील विश्वकर्मा और निकिता यादव ने निर्णायक का दायित्व निभाया।

