पूनम संत महिला एवं विकास समिति ने भीषण ठंड में बाँटे कंबल
पूनम संत महिला एवं विकास समिति ने भीषण ठंड में बाँटे कंबल
प्रयागराज पूनम संत महिला एवं विकास समिति के द्वारा प्रयागराज में भीषण ठंड के चलते निःशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम आर्य बेसिक जूनियर हाई स्कूल , राजरूपुर में संस्था द्वारा आयोजित किया गया । बड़ी संख्या में जरूरतमंद मातृ शक्ति को कंबल वितरित किए गए । संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार निरंतर देश भर में कंबल वितरण कर कार्य किया जा रहा है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की राष्ट्रीय संयोजिका इसाबेल ब्रेंडिश , राष्ट्रीय सचिव अभिषेक संत , प्रदेश अध्यक्ष हेमा शर्मा, रति आर्य आदि बड़ी संख्या में सखिया सम्मिलित हुई ।...









