Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

योग से आत्मबल, प्रशिक्षण से आपदा सजकता : प्रशिक्षण शिविर का सार्थक दिवस

योग से आत्मबल, प्रशिक्षण से आपदा सजकता : प्रशिक्षण शिविर का सार्थक दिवस

 

_एन सी सी राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला: कर्नल राहुल दुबे_

प्रयागराज : एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय, प्रयागराज के तत्वावधान में तथा 15वीं यूपी बटालियन एन.सी.सी., प्रयागराज द्वारा सैनिक पी.जी. कॉलेज, मई देवकली, हनुमानगंज, प्रयागराज के परिसर में संचालित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन अनुशासन, सजगता और सर्वांगीण विकास से परिपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्रातःकालीन सत्र का शुभारंभ पी.टी. एवं योगाभ्यास से हुआ, जिसने कैडेट्स में शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक संतुलन का संचार किया। इसके उपरांत राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश की प्रशिक्षित टीम द्वारा विस्फोटक खतरा (सी.बी.आर.एन.) विषयक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। सत्र में आधुनिक आपदाओं की प्रकृति, संभावित जोखिमों तथा उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन आपदा प्रबंधन परीक्षा के संबंध में सभी प्रशिक्षणरत कैडेट्स को अवगत कराया गया, जिससे उनमें जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना सुदृढ़ हुई।
दिवस के द्वितीय सत्र में आयोजित गेम परेड के माध्यम से कैडेट्स के शारीरिक सामर्थ्य, मानसिक दृढ़ता तथा टीम भावना को विकसित करने का प्रयास किया गया। उत्साह और अनुशासन से परिपूर्ण इस सत्र ने कैडेट्स में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक चेतना का संचार किया।
कैम्प कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे ने कैडेट्स से संवाद कर शिविर में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा उनके अनुभवों को जाना।
शिविर के सुव्यवस्थित संचालन में सी.एच.एम. पुष्पेंद्र कुमार चाहर (कैम्प बी.एच.एम. ) की भूमिका सराहनीय रही, जिनके कुशल प्रबंधन में शिविर सफल समापन की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर शिविर संचालन में अमूल्य योगदान प्रदान कर रहे मेजर विमल कुमार उत्तम, कैप्टन मनोज कुमार सिंह, कैप्टन रेखा सिंह, लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृपा शंकर यादव (ए.एन.ओ. गण) एवं नीति सिंह (जी.सी.आई.) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर का नौवाँ दिवस कैडेट्स के लिए आधुनिक आपदा चेतना, शारीरिक-मानसिक सुदृढ़ता तथा राष्ट्रसेवा के प्रति जागरूक संकल्प को और अधिक प्रखर करने वाला सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *