महायज्ञ के साथ संपन्न हुई श्री शिव महापुराण की कथा,अखंड राष्ट्र एवं जन कल्याण के लिए किया गया महायज्ञ
20 अगस्त प्रयागराज,मुंशी राम प्रसाद की बगिया मुट्ठीगंज चल रही श्री शिव महापुराण कथा महायज्ञ के साथ संपन्न हुई इस अवसर पर पूज्य आचार्य सतानंद जी महाराज ने अखंड भारत के निर्माण के लिए और जन कल्याण गौ कल्याण के लिए महायज्ञ किया और श्री शिव महापुराण की पूर्णाहुति की तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला संयोजक अतुल खन्ना देहदानी ने आचार्य सतानंद जी महाराज जी को अंगवस्त्रम पहनाकर गुरु गोरखनाथ जी का प्रतीक चिन्ह उन्हें भेंट करते हुए सम्मानित किया
महायज्ञ में मुख्य रूप से उमेश चंद्र गुप्ता, शौर्य मिश्रा, साधना चतुर्वेदी, सपना आर्य, कुमार नारायण राजेश केसरवानी ,शैलेंद्र गुप्ता, रामबाबू केसरवानी, मोहित केसरवानी, कमलेश सिंह साहू आरके सिंह योगेश कुमार चौरसिया अवंतिका वर्मा एवं सैकड़ो भक्तों ने महायज्ञ में भाग लिया