चार धाम की यात्रा भारत को महान संस्कृति से जोड़ने का काम करती है – राजपाल लक्ष्मण आचार्य
चार धाम की यात्रा मनुष्य को आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करती है (राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य)
मुक्ति और शांति का मार्ग है चार धाम की यात्रा (महंत शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज)
20 अगस्त प्रयागराज, महापौर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश चंद्र गणेश केसरवानी जी के संयोजन में चार धाम यात्रा महात्म्य कथा एवं महाप्रसाद का भव्य आयोजन दाधिकांडो मैदान कीडगंज में आयोजित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिक्किम के महामहिम राज्यपाल माननीय लक्ष्मण आचार्य जी ने दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि चार धाम की यात्रा अध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती है और मानव समाज को धर्म और अध्यात्म से जोड़ने का काम करती है जिससे वह राष्ट्र और समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हो सके उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा भजन, भक्ति, भ्रमण, भोजन , वेशभूषा के माध्यम से भारत की महान संस्कृति को जोड़ने का काम करते हैं उन्होंने आगे कहा कि चार धाम की यात्रा सनातन धर्म की सबसे पवन पवित्र यात्रा है उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है और चार धाम सनातन धर्म की आत्मा है
इस अवसर पर पूज्य महंत जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि चार धाम की यात्रा पापों से मुक्त करती है और शांति प्रदान करती है और मनुष्य के जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करती है इस अवसर पूज्य संत हरी गिरी जी महाराज ,बलवीर गिरी जी महाराज ,बटुक जी महाराज यमुना पुरी जी महाराज, फलाहारी बाबा प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी,पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ ने चार धाम महिमा यात्रा का वर्णन करते हुए कहा कि चार धाम की यात्रा करने से मनुष्य को अपने जीवन में सुख और शांति प्राप्त होती है और कहा कि राजनीति में धर्म का होना आवश्यक है ना कि धर्म में राजनीति का होना क्योंकि राजनीति में अगर धर्म होगा राष्ट्र सत्य और प्रगति के मार्ग पर चलेगा इसलिए राजनीति करने वाले व्यक्ति के अंदर धर्म का होना उसके लिए उपयोगी होता है
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक महापौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, एवं कार्यक्रम में आए समस्त पूज्य संतों का एवं अतिथियों का भगवान गणेश एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा भेंट कर एवं अंगवस्त्रम पहनाकर अभिनंदन किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत बृहद रूप से महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का संचालन आभा मधुर श्रीवास्तव जी ने किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश गौतम, यमुना पार जिला अध्यक्ष विभुवनाथ भारती, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे पूर्व विधायक नीलम करवरिया, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह राजन शुक्ला, पार्षद रूद्र सेन, जायसवाल, पार्षद मुकेश लारा पार्षद मयंक यादव, मनोज मिश्रा, मनीष केसरवानी नितिन केसरवानी, एवं हजारों लोग उपस्थित रहे।