तानाशाह भाजपा सरकार में संविधान खतरे में- संदीप पटेल
रिपोर्ट-अभय सिंह
करछना,प्रयागराज/-समाजवादी पार्टी विधानसभा करछना के जोन संख्या 3 की सेक्टर, बूथ तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की जनपंचायत (चौपाल) अमृत लाल यादव इण्टर कॉलेज करमा में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजा के विधायक संदीप पटेल ने कहा कि यदि आप लोग सजग नही हुए तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा और इस तानाशाह भाजपा सरकार में बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान खतरे में है। इसलिए सभी के हक के लिए जातीय जनगणना की पुरजोर मांग की गयी। जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने जोन, सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों को आगाह किया कि यदि 2024 में सरकार बनाना है तो तत्काल तैयारियों में जुट जाये। जिला महासचिव इंजी. जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष जयशंकर भारती, महिला सभा की जिला महासचिव गीता पासी, कोषाध्यक्ष केशव प्रसाद विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मंगला प्रसाद पाल, प्रभारी महेंद्र सरोज सहित वरिष्ठ पदाधिकारिओं ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय यादव ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जोन प्रभारी अमित राही, कमलेश पुष्कर, अरुण पटेल, प्रमोद गिरी, देव मूरत यादव, जय सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, नीरेंद्र सिंह यादव, सर्वेश, सूरज, डॉ.इलियास,आरिफ सिद्धीकी, गगन पटेल, जगदीश यादव, राजकरन यादव, सुरेश यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विजय यादव का केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी गई।