Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मतगाना शुरू,जनादेश के लिए मतपत्रों की गिनती शुरू,देश भर के मीडियाकर्मियों का जमावड़ा

मतगाना शुरू,जनादेश के लिए मतपत्रों की गिनती शुरू,देश भर के मीडियाकर्मियों का जमावड़ा

कटनी।भारत निर्वाचन आयोग की तरह ही विजयराघवगढ़ में मतगणना की तैयारी पूरी हो है। एजेंट और रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में मतपत्रों की गिनती प्रारंभ होगी। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है। जनादेश के लिए मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी। मतपेटियां मीडिया कैमरे के सामने खोली जाएगी।
सात राउंड तक होगी गिनती

जनादेश के लिए मतगणना कई राउंड तक चलेगी। इसके बाद परिणाम घोषित होगा‌। देश भर से मीडियाकर्मियों का जमावड़ा विजयराघवगढ़ में लगा हुआ है। पल पल की खबरें लाइव दिखाई जाएगी। शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है।

मीडिया कैमरे में कैद जनादेश

मतपेटियां मीडिया के सामने खोली गईं। पूरी पारदर्शिता के साथ वोटों की गिनती की जाएगी। जनादेश के लिए 72 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस समय पूरे देश की नजर विजयराघवगढ़ पर टिकी हुई हैं। जैसे ही समय गुजरता जाएगा तस्वीर साफ हो जाएगी।

50 प्रतिशत से ज्यादा वोटों की जरूरत

विधायक संजय पाठक के राजनीतिक भविष्य का फैसला जनादेश के परिणाम पर निर्भर करेगा। विधानसभा चुनाव संजय पाठक लड़ेंगे या नहीं यह जनादेश का परिणाम बताएगा‌। विधायक संजय पाठक की घोषणा के बाद से राजनीतिक गलियारे में भूचाल ला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *