Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

जिलाधिकारी ने करछना के इलाकों का किया ताबड़तोड़ निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Ujala Live

जिलाधिकारी ने करछना के इलाकों का किया ताबड़तोड़ निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट-अभय सिंह

करछना,प्रयागराज,
जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को करछना विकाश खण्ड के पचदेवरा गांव के मोगलहा में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनायी गयी पेयजल योजना की टँकी का औचक निरीक्षण किया।जंहा जिलाधिकारी ने मौजूद कार्यदायी संस्था एल0 एन0 टी के अधिकारियों व कर्मचारी से निर्माण और पेयजल सप्लाई के साथ कनेक्शन होने की जानकारी ली।और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।जिसके पश्चात मौजूद ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति शुरू होने के बारे में जानकारी लेने के साथ पूर्व प्रधान राम निरंजन पटेल से कुल कितने घरों में पेयजल सप्लाई हो रही है और कितनी गहराई में पाईप लाईन डाला गया है जाना।जिस पर पूर्व प्रधान ने मोगलहा के 165 घरों में जलापूर्ति होने और एक मीटर गहरा पाईप लाईन डालने की बात बताने पर विभागीय लोगो से खोदाई कर देखवाने को कहा गया।तो हैंडपंप के पानी व जल जीवन मिशन योजना द्वारा सप्लाई के पानी मे अंतर की जानकारी लेने पर ग्रामीणों ने हैंडपंप के पानी मे पाईप का मुर्चा व मटमैला पानी आने को बताया जबकि जल जीवन मिशन के जलापूर्ति में पेयजल शुद्ध होने के साथ क्लोरोलीन दवा की महक आने को बताया।जिलाधिकारी ने बारिश में पेयजलापूर्ति शुद्ध रखने के लिए दवा डाले जाने की बात बताया।जिसके पश्चात मौजूद ग्रामीणों व किसानों से खेती व धान की फसल के बारे में जानकारी ली।जिस पर ग्रामीणों व किसानों ने दो-तीन दिन से हो रही बारिश से धान की फसल अच्छी होने को कहा।जंहा से धरवारा के खेक्सा पहुँचकर अमृत सरोवर,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय खेस्का धरवारा का निरीक्षण किया।जिस दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कमरों में जाकर छात्र-छात्राओं से बात कर सवाल पूछे और संतुष्ट दिखे।जिन्होंने विद्यालय का प्रांगण व रखरखाव,पेड़-पौधे आदि देखकर प्रधानाध्यापिका रुशदा नाहिद की जमकर तारीफ किया और अति प्रसन्न दिखे।इसके उपरांत धरवारा में बने मियांबांकी पहुँचकर वृक्षारोपण कर वापस लौट गये।जिस मौके पर डीडीओ प्रयागराज अशोक कुमार मौर्या, खण्ड विकाश अधिकारी धीरेश कुमार गुप्ता,सहायक विकाश अधिकारी पंचायत रमाकांत पांडेय,कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार शुक्ला,ग्राम विकाश अधिकारी मनीष सिंह व दीपेश सिंह,प्रधान प्रतिनिधि धरवारा बीरू सिंह समेत अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें