मंशापूर्ण महादेव सेवा संस्थान चैरिटेबिल ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा भंडारा

प्रमुख ट्रस्टी धीरज कुमार केसरवानी ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर में मंशापूर्ण महादेव सेवा संस्थान चैरिटेबिल ट्रस्ट के द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक एवं भंडारे का अयोजन किया गया है।इस विशेष आयोजन में शिव भक्तों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और सनातनियों के कल्याण के लिए बाबा का भव्य सृंगार किया जाएगा।मंदिर के पास गंदगी होने से शिव भक्तों को मंदिर में दर्शन के लिए जाने में दिक्कत होती है।मंदिर प्रबंधन ने नगर निगम से अनुरोध किया है कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
सामुहिक रुद्राभिषेक 01 सितंबर को एवं भंडारा सृंगार आरती दर्शन 02 सितंबर को आयोजित किया गया है।व्यवस्थाओं में महंत मौनी सत्यम,पवन नंद गिरी,शिव जी केसरवानी, बबलू केसरवानी, अमन केसरवानी,आशीष अग्रहरि, प्रकाश गुप्ता शामिल हैं।
