मैं नेता बनने नहीं यमुनापार के विकास करनें का लक्ष्य लेकर आया हूं-डाँ संगम मिश्र
भाजपा नेता डाँ.संगम मिश्र ने जनसम्पर्क यात्रा नैनी से निकाल वरम की मोरी में समापन किया,प्रदेश एवं केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को जनता के बीच गिनाते रहे, संगम मिश्रा का जगह-जगह नागरिकों ने किया स्वागत अभिनंदन
नैनी। योगी मोदी सरकार और एनडीए सरकार लोगों की समस्याओं को कंधे से कंधा मिलाकर समाधान करने में लगीं हैं। चन्द्रयांन 3 देश की बड़ी उपलब्धि है जो कोई देश नहीं कर पाया वह हमारे देश के वैज्ञानिको ने कर दिखाया। मैं नेता बनने नहीं आया मेरा काम यमुनापार का विकास करना लक्ष्य लेकर आया हूं। आपके परिवार का सदस्य हूं हर समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे दरवाजे और फोन खुले रहेंगे। एक बार मौका दीजिए फिर देखिए प्रशासन आपके द्वारा आएंगे। उक्त बातें समापन के वक्त जनसंवाद और जनसम्पर्क में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी डाँ.संगम मिश्र ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। यात्रा के दौरान डॉ. संगम मिश्रा का जगह-जगह फूल मालाओं एवं अंगवस्त्रम् से स्वागत अभिनंदन हुआ। दक्षिणी विधानसभा मेवा लाल की बगिया से होते हुए यूनाइटेड कॉलेज रामपुर मुगांरी चौराहे होते हुए भीरपुर के आगे टोंस नदी पुल के पास बरम की मोरी में कार्यक्रम का समापन हुआ। अध्यक्षता मनोज पटेल अपना जिला अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम संयोजक दिलीप शुक्ला ने सभी का आभार जताया। संचालन इन्द्र जीत पटेल ने किया इस अवसर पर अशोक पटेल,संदीप शुक्ला,राजा तिवारी, राजाराम चौधरी परमानंद पटेल,यसके तिवारी,विधाशंकर उपाध्याय,सीडी तिवारी नरेश द्विवेदी, शिवकुमार पटेल, अगनेश कुमार पटेल, रमाकांत पटेल आदि के साथ हजारों की संख्या उपस्थित रही।