हेतापट्टी पहुंचे मंत्री नन्दी, डकैती व हत्याकांड के पीड़ित परिवार से की मुलाकात
सर्राफा कारोबारी के परिवार को एक लाख, वहीं मृतक सुरक्षा गार्ड के परिवार को दिए 50 हजार रुपए,अधिकारियों को घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देशउ,त्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी रविवार को झूंसी थाना क्षेत्र के हेता पट्टी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पिछले दिनों हेता पट्टी गांव में घटित हुई डकैती एवं हत्या की जघन्य घटना के पीड़ितों से मुलाकात की और आर्थिक मदद करते हुए हर संभव मदद का वादा किया। मंत्री नन्दी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया।
मंत्री नन्दी ने थरवई के हेतापट्टी बाज़ार में पिछले दिनों हुई डकैती की घटना के पीड़ित अशोक केसरवानी के घर पर जाकर मुलाकात की। घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। वहीं पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की। अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष श्री अश्विनी दुबे जी व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। मंत्री नन्दी ने घटना में घायल अन्य व्यापारियों का भी हाल जाना।
मंत्री नन्दी ने झूंसी थाना क्षेत्र के हेतापट्टी बाज़ार में पिछले दिनों अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले मृतक राम कृपाल पाल जी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देते हुए हर संभव मदद का वादा किया। परिजनों को आश्वस्त किया कि घटना को कारित करने वाले किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जायेगा।