Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

नफरत की राजनीति देश के लिए बन रही घातक : प्रमोद

 

नफरत की राजनीति देश के लिए बन रही घातक : प्रमोद

प्रयागराज: कांग्रेस से राज्य सभा सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय इकाई के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी अपने दो दिवसीय दौरे पर शहर पहुचें थे। रविवार को एलगिन रोड स्थित अपने निजी आवास पर पार्टी के नेताओं को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा की नफरत की राजनीति देश के लिए घातक बन रही है। जनता के मूल मुद्दे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों मजदूरों युवाओं की दुर्दशा से ध्यान हटाने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकारें तेजी से नफरत को बढ़ावा दे रही है। कहा की यूपी के एक स्कूल में जिस तरह एक अध्यापिका ने धार्मिक भेदभाव कर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया है, वो भाजपा-आरएसएस की नफरत भरी राजनीति का विचलित कर देने वाला परिणाम है। ऐसी घटनाएं हमारी वैश्विक छवि पर कालिख पोत देती हैं। यह संविधान के खिलाफ है। इस दौरान यमुनापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी के नवजात पौत्र के आकस्मिक निधन पर मेजा स्थित उनके आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया। इस मौके पर सांसद प्रमोद तिवारी ने जनपद के कांग्रेसजनों से बूथ स्तर पर संघठन को मजबूत करने का आवाहन किया।

इस दौरान: गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन, पूर्व विधायक विजय प्रकाश, सुधाकर तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, फुजैल हाश्मी, संजय तिवारी, उज्वल शुक्ला, मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद, अनिल पाण्डेय, गौरव पाण्डेय, रजनीश विश्रामदास, मनोज पासी, दिनेश सोनी, नागेश पाण्डेय, मो०हसीन समेत आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *