Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने जीते 5 मेडल

अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने जीते 5 मेडल

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने मिल कर किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
रायबरेली, उत्तर प्रदेश में दिनांक 23 अगस्त से 25 अगस्त, 2023 तक आयोजित 88वीं अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे ने 5 पदक जीते। उत्तर मध्य रेलवे की टीम में 24 खिलाड़ी शामिल थे और इनमें से 5 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये। उत्तर मध्य रेलवे की कुल पदक तालिका 1स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य रही।
इसमें कविता यादव ने 10000 मीटर में स्वर्ण, 1500 मीटर में अजीत कुमार ने एवं लाँग जम्प में भुपिंदर ने रजत, 35 किलोमीटर वॉक में रमनदीप कौर और नंदिनी गुप्ता का 10000 मीटर में काँस्य जीत कर उत्तर मध्य रेलवे को गौरवांवित किया।
उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने एथलेटिक टीम के खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकरी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की।
इसी क्रम में महाप्रबंधक ने टीम की कोच रागिनी सिंह की भी सराहना की और उन्हे बेहतर टीम प्रबंधन तथा कोचिंग के लिए प्रेरित किया।
महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर अनूप कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विष्णु बजाज, महासचिव हिमांशु शेखर उपाध्याय सहित खेल संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *