रेल प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल की अध्यक्षता में रेल प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि हमारे रेल यात्रियों को सुरक्षित एवं बेहतर वातावरण में यात्रा सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर एक टीम भावना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि सभी विभाग अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य कर रहे है, साथ ही हमें दूसरे के कार्यक्षेत्र को समझने और उसका सम्मान करने की आवश्यकता भी है| इस प्रकार से हम सभी एक बेहतर टीम के रूप मे अपना सर्वश्रेष्ठ निस्पादन दे पाएंगे। हम लोग कोई भी कार्य कर रहे हो उसमें संयम बरतने की नितांत आवश्यकता है जिससे कि हम अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकें और यही हमारी प्राथमिकता भी है।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहे हमारे टिकट चेकिंग स्टाफ हो या रेलवे सुरक्षा बल या राजकीय रेलवे पुलिस बल के स्टाफ हो आज के वर्तमान परिवेश में हमारे रेल यात्री की अपेक्षाएं हमसे निरंतर बढ़ती जा रही हैं| उसकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना एवं उसे एक बेहतर यात्रा का वातावरण प्रदान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है l अतः यह अत्यंत ही आवश्यक है कि हम अपने कार्यों को रेल प्रशासन के हित में एवं रेल प्रशासन की छवि को बेहतर बनाते हुए यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखने का पूरा प्रयास करें|
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य प्रशासन संजय सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होने के साथ साथ नागरिकों की अपेक्षाएं भी निरंतर बढ़ती जा रही हैं| ट्रेन में सफर करने वाला यात्री भी हमसे वैसी ही अपेक्षा और वातावरण की इच्छा रखता है जैसा कि उसे एयरपोर्ट्स और एयरलाइन में मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले भविष्य में हमारे बहुत से स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे तो यह और भी आवश्यक हो जाता है कि एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही साथ वैसा ही यात्रा का वातावरण उपलब्ध कराया जाए। इसलिए यह अति आवश्यक है कि हम एक टीम की तरह मिलकर काम करें और अपनी सेवाओं को उत्कृष्टता प्रदान करे।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज मंडल शशि भूषण ने कहा कि विभिन्न परिस्थितियों में कार्य कर रही हमारी टीम के लिए हम सभी हर समय खड़े हैं किसी भी तरह की परेशानी होने पर वह सीधे संपर्क कर सकते हैं । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज ए0पी0 सिंह ने सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबंधक l को धन्यवाद दिया और कहा कि यदि इस प्रकार की बैठकों का आयोजन नियमित अंतराल पर किया जाता है तो सभी समस्याओं का हल इन्हीं बैठकों में निकल जाएगा| इसी क्रम में आगे उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के बेहतर प्रदर्शन के लिए संवाद, समन्वय और सहयोग की अत्यंत आवश्यकता होती है उन्होंने यह भी कहा की यदि संवाद होगा तो आगे के लिए रास्ते भी खुलेंगे l उन्होंने जीआरपी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां राज्य सरकार की ओर से रेल की सेवा के लिए नियुक्त किए गए हैं और अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने में कोई भी कमी आड़े नहीबानी चाहिए। साथ ही उन्होंने जीआरपी की बैरक एवं चौकियों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए उनमें सुधार की अपेक्षा की। साथ ही साथ उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक महोदय को आश्वस्त किया किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे l वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ प्रयागराज ने आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा संयुक्त प्रयास से अलार्म चैन पुलिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने और घायलों एवं बीमार यात्रियों की बिना कार्यक्षेत्र की परवाह किए मानवीय मूल्यों के तहत त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जीआरपी आगरा भी ऑनलाइन उपस्थित रहे.इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह,पुलिस अधीक्षक रेलवे ए0पी0 सिंह अनुभाग प्रयागराज , पुलिस अधीक्षक रेलवे आदित्य लांग्हे अनुभाग आगरा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे सुनीता सिंह अनुभाग प्रयागरा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वी पी पंडित उपस्थित रहे एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य स्टेशन से भी वाणिज्य, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।