-
प्रयागराज मंडल अपने विभिन्न स्टेशनों पर लगातार चला रहा विशेष टिकट जांच अभियान
माह अप्रैल 2022 में वाणिज्य विभाग, प्रयागराज मंडल ने विशेष टिकट जांच अभियान में 1लाख 24 हजार अनियमित यात्रियो से वसूला 7 करोड़ 74 लाख रुपये जुर्माना
आज दिनांक 03.05.2022 को प्रयागराज छिवकी से मानिकपुर के बीच एवम् वापसी में कुल 05 भिन्न -भिन्न गाड़ियों में को गई सघन टिकट चेकिंग कुल 132 यात्री पकड़े गए बिना टिकट, वसूला गया 97630 रुपए जुर्माना
उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयत्नशील है इसी उद्देश्य के लिए प्रयागराज मंडल द्वारा अपने विभिन्न स्टेशनों पर विशेष टिकट जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है
चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न स्रोतों से लक्ष्य से अधिक अर्जन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में टिकट जॉच के माध्यम से चालू वित्त वर्ष में माह अप्रैल 22 की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक्ड लगेज, गंदगी फैलाने, मास्क धारण न करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने से कुल 1.24 लाख यात्रियों से उपरोक्त अनियमितता हेतु जुर्माना स्वरुप रु 7.74 करोड़ रेल राजस्व की वसूली की गई।
इसी क्रम में पिछले वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल 21 में उपरोक्त अनियमितता हेतु कुल 0.22 लाख यात्रियों से जुर्माना स्वरुप रु 1.24 करोड़ वसूली की गई ।
चालू वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल 22 में पिछले वित्तीय के इसी माह की तुलना में टिकट चेकिंग आय में लगभग 525 % अधिक रेल राजस्व प्राप्त हुआ है ।
इसी क्रम में आज दिनाक 03.05.2022 को प्रयागराज छिवकी से मानिकपुर के बीच एवम् वापसी में कुल 05 भिन्न -भिन्न गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग के दौरान कुल 132 यात्री बिना टिकट पकड़े गए जिनसे 97630 रुपए नियमानुसार वसूले गए ।