Thursday, September 19Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ 3 बदमाशों के पैर में लगी गोली,UP सरकार और SSP ने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की, SSP प्रयागराज द्वारा जाँबाज़ टीम के लिए ₹ 25,000 नक़द ईनाम की घोषणा,

Ujala Live

प्रयागराज
बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ 3 बदमाशों के पैर में लगी गोली,UP सरकार और SSP ने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की,
SSP प्रयागराज द्वारा जाँबाज़ टीम के लिए ₹ 25,000 नक़द ईनाम की घोषणा,


*थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राज्यीय कुख्यात दुर्दांत हत्यारे / डकैत गैंग से पुलिस की मुठभेड़। 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए गंभीर घायल, इलाज के लिए अस्पताल रवाना। कुल 07 कुख्यात डकैत घायल / गिरफ़्तार*

*योजनाबद्ध तरीक़े से रात के समय हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह (INTER STATE GANG) का हुआ पर्दाफ़ाश*

*उपरोक्त अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए गंभीर घायल-* गिरफ़्तार 07 बदमाशों में से 03 दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से गंभीर घायल हो कर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु अस्पताल रवाना किया गया है।

*जनपद में घटित जघन्य एवं चुनौतीपूर्ण दो घटनाओं का हुआ है सफल अनावरण-* शुरुआती पूछताछ में प्रयागराज के *थाना क्षेत्र फाफामऊ के गोहरी* में दिनांक 21/22 नवम्बर 2021 को घटित 4 लोगों की हत्या और डकैती, तथा *थाना क्षेत्र थरवई के खेवराज पुर* में दिनांक 22/23 अप्रैल 2022 को घटित 5 लोगों की हत्या और डकैती की घटना का खुलासा हुआ है। विस्तृत विवरण से शीघ्र ही अवगत कराया जाएगा…
*प्रयागराज पुलिस टीम की मेहनत, लगन, निष्ठा और व्यावसायिक दक्षता को रेखांकित करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ₹ 1,00,000/- के नक़द ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र की घोषणा*

अपर मुख्य सचिव गृह, उत्तर प्रदेश शासन, श्री अवनीश अवस्थी जी द्वारा प्रयागराज पुलिस की सफलता पर और चुनौतीपूर्ण एवं सनसनीख़ेज़ घटनाओं के सटीक खुलासे पर ₹ 100,000/- के ईनाम की घोषणा तत्काल प्रभाव से की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें