उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे साक्षरता सप्ताह के तहत,नवभारत साक्षरता रैली सम्पन्न
जबलपुर,उमाशंकर मिश्रा
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे साक्षरता सप्ताह के तहत विकासखंड साक्षरता मिशन जबलपुर नगर-1 एवं संकुल रानी दुर्गावती उ.मा.वि.गढ़ा के तत्वाधान में असाक्षरों,लोगों में,समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए रानी दुर्गावती शा.उ.मा.वि.गढ़ा जबलपुर से साक्षरता रैली निकाली गई,जो विभिन्न मार्गों से भ्रमण किया।रास्ते में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छ्त्राएं एवं शिक्षक सम्मिलित हुए।रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई रा.दु.गढ़ा में संपन्न हुई।रैली में बच्चे नारे एवं साक्षरता गीत गाते चल रहे थे।रैली में श्रीमती अंजली सेलट जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी,पार्षद श्रीमती पूजा पटेल ,मनोज कुशवाहा , एस एन श्रीवास्तव प्राचार्य रानी दुर्गावती स्कूल,श्रीमती अंजु खेत्रपाल प्राचार्य HSS सहशिक्षा गढ़ा,श्रीमती मनीषा शुक्ला रानी दुर्गावती स्कूल, डी सी अहिरवार BRC, के पी दुबे विकासखंड सह समन्वयक जबलपुर नगर 1, विवेक शुक्ला संकुल समन्वयक, अजय रजक,श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव BAC,अजय सिंह ठाकुर CAC, सी बी श्रीवास्तव,श्रीमती मिथिलेश तिवारी HM कछपुरा,श्रीमती सोनल जैन, शा हायर सेकंडरी विद्यालय एवं सरस्वती गंगा नगर विद्यालय गढ़ा के एस एन वर्मा, मिथिलेश गौतम,ज्योति दुबे,लालजी,त्रिपाठी स्काउट टीम के साथ पूजा पटेल एवं समस्त शिक्षक,कर्मचारी एवं उपस्थित थे।रैली को सफल बनाने में सी बी श्रीवास्तव HM का विशेष योगदान रहा।आभार विवेक रंजन शुक्ला ने किया।