3 सितंबर व्यापारी दिवस भव्यता के साथ मनाया गया
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रत्येक वर्ष के भांति पूरे देश में व प्रयागराज 3 सितंबर को व्यापारी दिवस के रुप में मनाया गया। जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया इस वर्ष अत्यंत गौरवशाली अपना 30 वा स्थापना दिवस, व्यापारी सम्मान विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी दिवस घोषित किए जाने पर लालू मित्तल ने इसे व्यापारियों की बहुत बड़ी जीत के रूप में बताया । संगठन लगातार व्यापारियों के सम्मान, स्वाभिमान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की अगुवाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना से मजबूती से मांग करता रहा। जैसे की देश में शिक्षक दिवस ,डॉक्टर दिवस, शहीद दिवस ,आदि आदि आदि अनेक दिवस मनाया जाता है परंतु व्यापारी दिवस कभी नहीं मनाया गया ,जबकि व्यापारी ही देश की अर्थव्यवस्था की धुरी है और व्यापारी कि देश की अर्थव्यवस्था का प्रहरी है। नगर महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने इसे सम्मान का प्रतीक बताया और 15 व्यापारियों को माल्यार्पण करके सम्मान पत्र प्रदान किया। जिला प्रभारी विपिन गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के संदेश को समस्त व्यापारियों तक पहचाने एवं उसका अनुसरण करने की अपील की। महिला जिला अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ने इस विशेष अवसर पर 20 महिलाओं को स्वालंबी बनाने का पुण्य कार्य प्रारंभ किया, जिसमें अभिषेक त्रिपाठी त्रिपाठी व नीलम केसरवानी ने “अन्वी स्वयं सहायता समूह “के साथ इस महत्वाकांक्षी योजना का साक्षात प्रदर्शन करके दिखाया! जिला महिला महानगर अध्यक्ष स्वाति निरखी ने मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी छोटी गुरु मां का अंग वस्त्रम पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया ने गंगा पार के 20 व्यापारियों को संगठन की सदस्यता दिलवाई और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और अंत में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर छोटी गुरु मां ने कार्यक्रम की साधना करते हुए व्यापारियों को समाज का एक आवश्यक अंग बताया और किन्नर समाज के बारे में समाज के बदलते परिदृश्य पर विस्तार पूर्वक बताया एक समय ऐसा था जब किन्नर समाज के लोग को हीन भावना से देखा करते थे परंतु 9 वर्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट के आदेश से तीसरी जेंडर के रूप में किन्नर को अपनी स्वयं की पहचान मिली ,गुरु मां ने सभी व्यापारियों को सम्मान पत्र देकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन महिला उपाध्यक्ष श्वेता मित्तल दी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला महामंत्री अपूर्व चंद्रा ,लक्ष्मी बहुगुणा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालचंद केसरवानी, कमलेश यादव ,संगठन मंत्री रमन जय हिंद ,अनिल गुप्ता, पावस जायसवाल, रेनू राज सिंह,आशु ,महामंत्री पवन जी श्रीवास्तव, नव नियुक्त उपाध्यक्ष डॉ रश्मि शुक्ला, नवनियुक्त उपाध्यक्ष अभिषेक संस्थापक अन्वी स्वयं सहायता समूह, सिविल लाइंस पार्षद पंकज जयसवाल, भावना गॉर, रेनू राज सिंह, डॉक्टर कविता जायसवाल, चैताली ,उषा केसरवानी ,निधि केसरवानी, बबीता जायसवाल,सीमा केसरवानी ,सुनीता जायसवाल,पूर्णिमा द्विवेदी आदि सैकड़ो व्यापारी महिलाएं उपस्थित रहीl
लालू मित्तल, नीरज जायसवाल ने संगठन की ओर से पत्र लिखकर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी द्वारा अशोक केसरवानी के परिवार को ₹100000 नगद और शस्त्र लाइसेंस के लिए आभार प्रकट करेगा, मृतक रामकृपाल पाल के परिवार को ₹50000 की नगद सहायता के लिए मंत्री नंदीजी को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी विपिन गुप्ता द्वारा की गई।