लखनऊ डायसिस का दायित्व दुबारा सम्भाला मॉरिश एडगर दान ने,मशीही समाज के उत्थान के दिलाया भरोसा
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
नवनियुक्त बिशप रेव्ह० मोरिस एडगर दान के लिये धन्यवाद एवं स्वागत अराधना का आयोजन प्राचीन पत्थर गिरजा में भव्य रूप से किया गया।डायोसिस ऑफ लखनऊ, चर्च ऑफ नार्थ इण्डिया के लिए रविवार 3 सितम्बर 2023 का दिन एक अहम् व नवीन यात्रा का प्रारब्ध हुआ। जब इस चर्च से सम्बद्ध सभी सदस्य अपने नवनियुक्त बिशप राईट रेव्ह० मोरिस एडगर दान के स्वागत एवं धन्यवाद के लिए ऑल सेंट कैथेड्रल, प्रयागराज में जमा हुए। यह अवसर डायोसिस के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा जो इस संस्था से जुड़े हुए सदस्यों के हृदय में इस संस्था के प्रति अपना गहन विश्वास प्रदर्शित करेगा। इस जश्ने उत्सव सभा के केन्द्र में हैं ‘धन्यवाद प्रार्थना । ऑल सेंट कैथेड्रिल, प्रयागराज में आए हुए सभी अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति इस भव्य एवं दिव्य समारोह के साक्षी के रूप में एकत्र हुए। सभी ने इस विशेष अवसर पर उस पवित्र स्थल पर ईश्वर की सभी आशीषों के लिए धन्यवाद दिया। इस पवित्र अवसर पर कई अन्य बिशपों, प्रधानाचार्यों, पादरियों, राजनैतिक, प्रशासनिक अधिकारियों व डीन इत्यादि लगभग 1000 लोगों ने नए विशप को अपनी बधाइयां दी।बिशप मॉरिश एडगर दान ने शपथ लेने के बाद चर्च के विकास में हर सम्भव कार्य करने का भरोसा मसीही समाज को दिलाया।इस विशेष प्रार्थना सभा का संचालन रेव्ह० डॉ० विनीता इसूबियस प्रीस्ट इन्चार्ज ऑल सेंट कैथेड्रल, प्रयागराज ने किया।