डॉ. श्रवण कुमार मिश्र शिक्षक दिवस पर हुए सम्मानित
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार मिश्र को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जे एन मिश्र ने कहा कि शिक्षक का सम्मान ही सब कुछ है समाज में आज भी शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो एस के श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्मान सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं । इससे और शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। विश्वविद्यालय द्वारा श्रवण कुमार को सृजनात्मक एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति, कुशल नेतृत्व,शिक्षण एवं प्रशिक्षण के प्रति निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ. श्रवण कुमार को प्राप्त सम्मान पर सभी प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी। विश्वविद्यालय के शिक्षक इसी प्रकार निरंतर शैक्षिक पथ के उच्चतर सोपान को छूते रहेंगे और विद्यार्थियों को नवीन शैक्षिक परिवेश एवं गुणात्मक परिवर्तन से अवगत कराते हुए शैक्षिक दायित्वों की पूर्ति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे सम्मान मिलने पर घर परिवार में खुशी का माहौल है।