विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर मालिन बस्तियों में पाठ्य सामाग्री का वितरण
विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर वात्सल्य हास्पिटल की निदेशक एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डॉ कीर्तिका अग्रवाल द्वारा मलिन बस्तियों में भी शिक्षा की अलख जगाये रखने के लिए बच्चों को पाठ्य पुस्तक, स्कूल बैग, नोट-बुक व स्टेशनरी किट का वितरण किया गया । इस अवसर पर डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि अगर हम इन बच्चों का सही मार्गदर्शन करें तो भविष्य में यही बच्चे देश और समाज के उत्थान में अपना योगदान देंगे। देश के विकास के लिए अधिक से अधिक नागरिकों को साक्षर होना आवश्यक है। साक्षरता उन्नति और विकास का कारक है। जिसे भाषा का ज्ञान, भाषा की मर्यादा और सही व गलत में फर्क की समझ है, वह साक्षर है। एक शिक्षित और आत्मनिर्भर समाज की कल्पना को साकार करने के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र को साक्षरता की दिशा में ले जाना होगा। साक्षरता के प्रति जागरूकता हेतु *पढ़ें और पढ़ायें, देश को निरक्षरता के अभिशाप से मुक्त कराएं।* का आहवन किया । इस अवसर पर अमित कुमार वर्मा, सूर्यकान्त त्रिपाठी, प्रदीप यादव, अश्विन प्रताप सिंह, परमानंद कौशल इत्यादि लोग उपस्थित रहें ।