विधान सभा चुनाव में उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हुए डाॅक्टर चौदहा
कहा मेरी निर्विवादित छबि का मिलेगा पार्टी को लाभ, जीतेगी भाजपा
कटनी। नगर के विकास के लिए कटनी को चिकित्सा के क्षेत्र में, शिक्षा के छेत्र में आगे लाने के लिए, कटनी में मेडीकल कालेज, इन्जीनियरिग कालेज, एग्रीकल्चर कालेज, युनिवर्सिटी की स्थापना के लिए एक जुझारू समर्पित निस्वार्थ नेतृत्व की आवश्यकता है। ऐसे में अगर मुझे भाजपा अपने उम्मीदवार के रूप में चयनित करती है तो इसका लाभ पार्टी को मिलेगा यह बात पूर्व सीएमएचओ डाॅक्टर अशोक चौदहा द्वारा कही गई। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में दावेदारी को लेकर हर कोई अपने दांव पैंतरे आजमा रहा है। ऐसे में डाॅक्टर चौदहा भी इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि डाॅक्टर चौदहा विगत 45 वर्ष से कटनी जिला भर ही नही वरन आसपास के जिलो के मरीजो की चिकित्सा सेवा कर रहे हैं जिसके कारण उनका नाम जाना पहचाना है और अगर भारतीय जनता पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव में मुङवारा से प्रत्याशी बनाती है इसका लाभ मिल सकता है। जातीय समीकरण के हिसाब से भी डाॅक्टर चौदहा खुद को बेहतर मान रहे हैं।