Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 11 सितम्बर से

Ujala Live

मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 11 सितम्बर से

उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र 2023-24 की बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की प्रथम वरीयता सूची से प्रवेश हेतु काउंसलिंग 11 एवं 12 सितम्बर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए बीएड प्रवेश परामर्श समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर काउंसलिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काउंसलिंग की सूचना सभी सफल अभ्यर्थियों को पूर्व में प्रेषित की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि 11 सितम्बर को ओपन और ओपन फीमेल तथा ई डब्ल्यू एस कैटेगरी के 265 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा जबकि 12 सितम्बर को ओबीसी, ओबीसी फीमेल, एससी, एससी फीमेल एसटी, डिफेंस कोटा, फ्रीडम फाइटर कोटा तथा फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के 285 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर पहली बार अटल प्रेक्षागृह में काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जहां पर स्वागत पटल के अतिरिक्त आठ जांच पटल बनाए गए हैं। इसके साथ ही केंद्र आबंटन पटल पर अनुभवी शिक्षकों को तैनात किया गया है। कुलपति प्रोफेसर सिंह के निर्देश पर काउंसलिंग के उपरांत बी एड के प्रवेशार्थियों को अलॉटमेंट लेटर के साथ नामांकन संख्या तथा पाठ्य सामग्री विश्वविद्यालय कैंपस से ही उपलब्ध करा दी जाएगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को होने वाली काउंसलिंग के लिए आज बाहर से प्रवेशार्थियों के आने का क्रम लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें