Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा का किया आकस्मिक निरीक्षण

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा का किया आकस्मिक निरीक्षण

अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधीक्षक मेजा को साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार लाने के दिए निर्देश

मुख्य चिकित्साधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन/मानदेय बाधित करते हुए समस्त सम्बन्धित को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

रिकार्ड का रख-रखाव सही न पाये जाने पर स्टाफ नर्स का वेतन अवरूद्ध करने के दिए निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेजा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में डा0 शरद शुक्ला, श्रीमती मंजू यादव, काउन्सलर, श्री नरेन्द्र कुमार, डाटाइन्ट्री आपरेटर अनुपस्थित पाये गये। चिकित्सालय में अनुपस्थित कार्मिकों का आज दिनांक 05.05.2022 का वेतन/मानदेय बाधित कर दिया गया है। समस्त सम्बन्धित को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल की साफ-सफाई पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अधीक्षक मेजा को सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड में स्थित स्टाफ नर्स आशा कु0 के द्वारा रिकार्ड के रख-रखाव सही से न करने के कारण वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। अस्पताल के सभी कूलरों को बनवाने तथा आम जनता के लिए वाटर कूलर को सही कराने का निर्देश अधीक्षक मेजा को दिया। स्टाक रजिस्टर के सही ढंग से रख-रखाव न करने के कारण फार्मासिस्ट को कड़ी चेतावनी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *