Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज और मेरठ जोन सेमीफाइनल में,सीआईएससीई रीजनल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता,सूर्यांश, उमर और वंश चमके

Ujala Live

प्रयागराज और मेरठ जोन सेमीफाइनल में,सीआईएससीई रीजनल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता,सूर्यांश, उमर और वंश चमके

प्रयागराज। प्रयागराज जोन और मेरठ जोन ने सीआईएससीई रीजनल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सेंट जोसेफ काॅलेज मैदान पर मंगलवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में प्रयागराज ने लीग राउंड में अपने पहले मैच में झांसी जोन को 88 रन से हराया। टाॅस जीतकर प्रयागराज ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन (सूर्यांश पांडेय 43, लक्ष्य द्विवेदी 32, अर्जुन पांडेय 25, विशाल यादव, प्रखर और रमन यादव एक-एक विकेट) बनाकर झांसी जोन को 8 ओवर में 9 विकेट पर 33 रन (नवनीत यादव 17, मो. उमर 3/10, अर्जुन पांडेय 3/07) पर समेट दिया। दूसरे मैच में प्रयागराज जोन ने 8 ओवर में 4 विकेट पर 57 रन (फैजान अहमद 27, वासु त्रिपाठी 14, आयुष गिहार व तन्मय शुक्ला दो-दो विकेट) बनाकर लखनऊ जोन ए को 8 ओवर में 45 रन पर समेटा। दिव्यांश त्रिपाठी ने तीन व मो. उमर ने दो विकेट लिए।
एसजेसी मैदान पर ही मेरठ ने अपने पहले मैच में कानपुर दक्षिण को सात विकेट से हराया। कानपुर ने 10.4 ओवर में 56 रन (कार्तिक सिंह 15, श्रेय श्रीवास्तव 10, वंश 5/08, मंत्र 3/06) बनाये। जवाब में मेरठ ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 57 रन (यशदेव 20 नाबाद, हर्षित 17, अभिजीत सिंह 2/19) बना लिए।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय मैदान पर दूसरे मैच में मेरठ ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन (हर्षित 39, मायाशंकर दो विकेट) बनाकर वाराणसी को 8 ओवर में 28 रन पर समेट दिया। काव्या जैन व वंश ने तीन-तीन विकेट लिये।
इसके अलावा आगरा ने बरेली जोन को 14 रन, गाजियाबाद ने आगरा जोन को दस विकेट से हराया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोमन कैथोलिक के इलाहाबाद धर्मप्रांत के बिशप डाॅ. फादर लुईस मैस्करेन्हास ने किया। एसजेसी के खेल विभाग के प्रमुख शबी रफीक, स्टाफ कोआर्डिनेटर ज्योति दुबे, प्रशासक आब्रे मगोन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कमेंट्री विष्णु देव ने की। इस मौके पर लेफ्टिनेंट अजहर उस्मानी, एबी राय, संतोष यादव आदि मौजूद रहे। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें