Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

आयकर विभाग में आयोजित हुआ अग्रिम कर सेमिनार

आयकर विभाग में आयोजित हुआ अग्रिम कर सेमिनार

अग्रिम कर की द्वीतीय किश्त जमा करने की तिथि 15.09.2023 है। इस संबंध में दिनांक 13.09.2023 को आयकर भवन के सभागार में अग्रिम कर से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया जहां मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती डा. शिखा दरबारी ने प्रयागराज के सम्मानित कर दाताओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं आयकर बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया।

इसके अतिरिक्त, दिनांक 14.09.2023 एवं आज दिनांक 15.09.2023 को इलाहाबाद के टॉप 20 कर दाताओं एवं उनके प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अग्रिम कर की राशि समय से जमा करने तथा गत वर्ष की अपेक्षा बढी हुई राशि जमा करने पर चर्चा की गई। गत वर्ष 36 कर दाताओं ने एक करोड़ या इससे अधिक का अग्रिम कर जमा किया था। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में कर दाताओं को जागरूक करने एवं अपना सही-सही कर जमा करने या कराने हेतु विभाग प्रयासरत है तथा इसी संदर्भ में 13.09.2023 को आयकर विभाग में अग्रिम कर सेमिनार आयोजित किया गया था एवं व्यक्तिगत परिचर्चा करके अग्रिम कर जमा करने हेतु कहा जा रहा है।

दिनांक 13.09.2023 को आयोजित अग्रिम कर सेमिनार में चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं आयकर अधिवक्ता गण सहित व्यापार मंडल की तरफ से संतोष पनामा, सतीश चन्द्र केसरवानी, दिनेश जी, श्री नीरज जायसवाल, स्वाति निरखी, पवन श्रीवास्तव, संकेत अग्रवाल,लालू मित्तल, शिवशंकर सिंह एवं कादिर भाई उपस्थित थे तथा अपने विचार रखे। वक्ताओं ने मुख्य आयकर आयुक्त के समक्ष कर दाताओं की कुछ परेशानियों को भी रखा तथा अग्रिम कर जमा करने एवं कराने का आश्वासन दिया। आयकर अधिवक्ता गण एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के सुझाव को संज्ञान में रखते हुए दिनांक 03.10.2023 से 17.10.2023 जनव्यथा निस्तारण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कर दाताओं की जनव्यथा को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *