Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

बेटियों, बहनों के सशक्तीकरण के लिए अभूतपूर्व काम कर रही मध्यप्रदेश सरकारः प्रभात झा

Ujala Live

बेटियों, बहनों के सशक्तीकरण के लिए अभूतपूर्व काम कर रही मध्यप्रदेश सरकारः प्रभात झा


विजयराघवगढ़ की जनता का सदैव ऋणी रहूंगा संजय पाठक

कटनी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की प्रदेश सरकार बेटियों और बहनों के सशक्तीकरण और बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं, जिनके परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता  प्रभात झा ने विजयराघवगढ़ के बरही में विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रथ सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को यात्रा प्रभारी एवं सांसद गणेश सिंह एवं विधायक पंडित संजय पाठक ने भी संबोधित किया।
बेटियों की पढ़़ाई से लेकर शादी तक की चिंता करते हैं मुख्यमंत्री,
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने आधी आबादी के सशक्तीकरण के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है । उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की, जिसका लाभ आज प्रदेश की लाखों बेटियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और उनकी शादी तक की चिंता करते हैं। इसके लिए उन्होंने कन्यादान योजना शुरू की है। कुछ समय पहले उन्होंने लाडली बहना योजना शुरू की है, जिसका लाभ प्रदेश की 1.32 करोड़ से अधिक बहनों को मिल रहा है, उनके खातों में हर माह राशि जमा हो रही है। झा ने सभा में उपस्थित ग्रामीणों, महिलाओं से आग्रह किया कि इन योजनाओं का लाभ हमारी बेटियों और बहनों को लगातार मिलता रहे, इसके लिए आप भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दीजिए।
योजनाओं के द्वारा हर वर्ग का जीवनस्तर उठाने का प्रयास कर रही प्रदेश सरकारः गणेश सिंह
सभा को संबोधित करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी एवं सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि जबसे हमारी सरकार बनी है, मुख्यमंत्री स्वयं समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की चिंता करते हैं।
भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है संजय पाठक

विधायक पंडित संजय पाठक ने कहा कि भांजे भांजियों, लाड़ली बहनों, बुजुर्गों, किसानों सहित हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू कर सभी का जीवनस्तर उठाने का प्रयास किया है। पाठक ने आगे कहा कि इसी का परिणाम है कि जन आशीर्वाद यात्रा जहां भी जा रही है, लाड़ली बहनों के साथ बुजुर्गों, किसानों और हर वर्ग के लोगों की भीड़ उसके स्वागत के लिए उमड़ रही है।
बिजली कटौती से मुक्ति मिली है और सड़कों का विकास हुआ है। गांव गांव प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से अच्छी सड़कें बनाई गई हैं साथ ही जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल फैलाया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के इस सिलसिले को बनाए रखने के लिए भाजपा की सरकार बनना जरूरी है।
बिलुहरी में की पत्रकार वार्ता
जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ के पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, यात्रा के प्रभारी एवं सांसद गणेश सिंह ने बिरुहली में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के 20 वर्षों का गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया गया। पत्रकार वार्ता में विजराघवगढ़ विधायक संजय पाठक भी उपस्थित रहे।
ढोल-नगाड़ों के साथ आगे बढ़ी यात्रा
विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार को विजयराघवगढ़ विधानसभा के बिलुहरी से हुआ। यात्रा निर्धारित समय से कुछ देरी से शुरू हुई । पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों गूंज के साथ यात्रा वरिष्ठ नेता प्रभात झा एवं सांसद गणेश सिंह ने यात्रा का नेतृत्व करते हुए जनता से भाजपा को आशीर्वाद देने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें