- प

बुलन्दशहर में जंगली जानवरों से बचाव के लिए ईंख के खेत में लगाये गए कटीले जाल में तेंदुआ फंस गया,मगर राहत बचाव कार्य में देरी होने के कारण तेंदुए की मौत हो गई, वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ईंख के खेत के किनारे जाल में फंसे तेंदुए की यह तस्वीर बुलन्दशहर के अरनिया रेंज के देवराला गाव की है, जहां किसानों ने जंगली जानवरों से बचने के लिए खेतों की मेढ़ पर जाल लगा रखे हैं ताकि फसलों को जंगली जानवरों के प्रकोप से बचाया जा सके, लेकिन आज दोपहर एक ईंख के खेत की मेढ़ पर लगे जाल में तेंदुआ फंस गया, तेंदुए ने जाल से निकलने की भरसक कोशिश की मगर तेंदुआ जाल से निकलने में नाकामयाब रहा और उसकी जाल में ही मौत हो गई, बताया गया कि घटना के फौरन बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया और ज़िले के वन अफसर मौके पर भी पहुंचे लेकिन तकनीकी टीम के अभाव में तेंदुए को जाल से नहीं निकाला जा सका, जिसके चलते तेंदुए की मौत हो गई, हालांकि बाद में मेरठ से वन विभाग की तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया गया, लेकिन फिर भी तेंदुए की जान नहीं बचाई जा सकी, डीएफओ के मुताबिक तेंदुए के गले में कटीला तार फंसने की वजह से उसकी मौत हुई।
