Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

असम के सीएम हेमंत और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक संजय पाठक के घर पहुंचे

असम के सीएम हेमंत और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक संजय पाठक के घर पहुंचे


कटनी। शनिवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिश्व सरमा का कटनी आगमन हुआ। इस दौरान वे प्रदेश के पूर्व मंत्री व विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के कटनी स्थित निवास पर औचक पहुँचे। निवास स्थल पर विधायक पाठक ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। विधायक  पाठक ने उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा कर भोजन कराया। जहां मुख्यमंत्री  सरमा ने विधायक  पाठक से समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

इस दौरान विजयराघवगढ़ में हरिहर तीर्थ के सम्बंध में पाठक ने उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान की। हरिहर तीर्थ के निर्माण और आयोजन की मुख्यमंत्री सरमा ने प्रशंशा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विधायक पाठक के परिजनों से भी मुलाकात की। सीएम सरमा हरिहर तीर्थ में आने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *