फ़िल्म स्टार भरत रेड्डी ने सनातन धर्म के अनुसार किया पिता की स्थितियों का विसर्जन
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
सिल्वर स्क्रीन पर चमक दमक बिखेरने वाले स्टार अपनी संस्कृति को किस तरह आगे बढ़ा रहे हैं इसकी बानगी गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी संगम में देखने को मिली जब तमिल और तेलगू के स्टार अभिनेता और सफल कार्डियोलॉजिस्ट अपनी पिता जी की अस्थियों का विसर्जन करने संगम में पहुंचे।संगम में वैदिक रीति रिवाजों और मंत्रों के साथ अस्थियों का विसर्जन किया।सनातन धर्म के अनुसार यज्ञोपवीत धारण करके कमर तक गंगा जल में खड़े होकर विधि विधान से अपने पिता की अस्थियों को पवित्र संगम के जल में विसर्जित किया।भरत रेड्डी ने तमिल तेलगू द्विभाषीय फ़िल्म ईनाडु, उन्नीपोल ओरुवन से 2009 में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाकर सफलता हासिल की थी।लेकिन प्रसिद्धि पाने के बाद भी सनातन धर्म को नही भूले और वैदिक रीति के साथ अपने पिता की अस्थियों को विसर्जित किया।