उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में किया गया। इसमें मुख्यालय में कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता तीन ग्रुप में करायी गयी। प्रथम ग्रुप (6 से 9 वर्ष) के बच्चों के लिए टाॅपिक – मेरे दादा/दादी अथवा मेरी साइकिल अथवा मेरी पसंदीदा कहानी, द्वितीय ग्रुप (9 से 12 वर्ष) के बच्चों के लिए टाॅपिक – आउटडोर गेम का महत्व अथवा यदि मुझमें उड़ने की क्षमता होती अथवा जब मैं लिफ्ट में फंस गया, तृतीय ग्रुप (12 से 15 वर्ष) के बच्चों के लिए टाॅपिक – आपकी पसंदीदा पुस्तक की समीक्षा अथवा चंद्रयान मिशन 3 अथवा जीवन में नियमित आदतों की आवश्यकता दिया गया था।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी रानी सिंह, सचिव श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती राखी जैन, डा. श्रीमती मंजू लता हाण्डू, श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती नीलम कुमार एवं श्रीमती शैल पाण्डेय द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किया गया।