Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

हिंदी साहित्य अकादमी सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

Ujala Live

हिंदी साहित्य अकादमी सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

इस समारोह में वरिष्ठ शिक्षकों,कवियों,साहित्यकारों, समाज सेवियों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया,कार्यकम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार,साहित्यकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मधुकर द्विवेदी रहे


प्रयागराज ( शंकरगढ ) अवध साहित्य अकादमी सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन शंकरगढ नगर के सागर गेस्ट हाउस में किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश का संगम नज़र आया। यूपी और एमपी के समाजसेवियो,साहित्यकारों,कवियों और पत्रकारों का संगम नज़र आया।

इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार प्रदीप सिंह तालापार एवं यूपी एमपी बार्डर के युवाओं बडा योगदान रहा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवा समाजसेवी,साहित्यकार,कवि एवं पत्रकारों को एक जुट होकर समाज मे एक अलग पहचान दिलाना है। इस कार्यक्रम में कई प्रदेशों से आए कवियो एवं साहित्यकारों द्वारा अपने अपने कविता एवं साहित्य का वर्णन किया गया,जिससे आए हुए श्रोता भावविभोर हो गए। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से आए हुए युवा समाजसेवियों को भी उनके उत्कृष्ठ कार्यो के योगदान को सचित्र
किया गया।

इस तरह का आयोजन प्रयागराज जनपद के यमुनापार क्षेत्र में पहली बार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी एमपी के युवा समाजसेवियों का बहुत बड़ा योगदान रहा। यूपी एमपी से आए हुए समाजसेवियों,कवियों साहित्यकारों एवं वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया,शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले वरिष्ठ एवं रिटायर्ड शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि वरिष्ठ पत्रकार संपादक एवं कार्मिक एवं ससंदीय कार्य मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य मधुकर द्विवेदी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर बहादुर सिंह प्राचार्य जनता महाविद्यालय जनेह रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह कुठिला ने किया। विशिष्ठ अतिथि डॉ. भगवत प्रसाद उपाध्याय साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार रहे,साथ मे इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य नायक रहे प्रदीप सिंह तालापर एवं समरजीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा ने आए हुए मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम मुख्य रूप से बृजेश सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शंकरगढ,राजेश सिंह जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,दिवान सिंह पटेल,समर बहादुर सिंह प्राचार्य,सतेंद्र सिंह, राकेश सिंह प्रबन्धक,राज बहादुर सिंह जूही,रत्नकार सिंह एडवोकेट, गुलाब सिंह प्रधान, शैलेन्द्र सिंह बबली प्रधान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें