पंडित रामचंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ छात्र सभा का गठन
पंडित राम चन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल में छात्र सभा का गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह रहे साथ ही संस्था के संरक्षक प्रकाश चंद्र मिश्र प्रबंधक विकास चंद्र मिश्र उपाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे।मुख्यअतिथि के आगमन में ए एच एफ के जवानों ने सलामी दी ।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एवम उपस्थित अन्य अतिथीयों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ । विद्यालय की शिक्षिकाओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग क्रायक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। सिद्धार्थ नाथ सिंह एवम विद्यायल के प्रबंध तंत्र के पदाधिकारियों ने चयनित छात्र सभा के पदाधिकारियों को बैज एवम ध्वज प्रदान किया। सिद्धार्थ नाथ ने सभा कोसंबोधित करते हुए बच्चो के साथ अपने छात्र जीवन की यादें साझा की और उन्हें अनुशासित जीवन जीने और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य अमित मिश्रा ने छात्र सभा के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई एवम निदेशक सुभाष मिश्र ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवम सम्मान कर धन्यवाद किया। चयनित छात्र सभा के सदस्य अभय कांत त्रिपाठी हेड बॉय ,आदित्य सिंह वाईस हेड बॉय,जानवी केसरवानी हेड गर्ल,शालिनी पाल वाईस हेड गर्ल ,विशाल बजाज स्पोर्ट्स कप्तान बॉय , मुब्बशिरा तौफीक स्पोर्ट्स कप्तान गर्ल ,सारांश सिंह एक्टिविटी इंचार्ज बॉय, परी आर्या एक्टिविटी इंचार्ज गर्ल , तनु दिवाकर रेड हाउस कैप्टेन, आदर्श मिश्रा वाईस कैप्टेन रेड हाउस ,शास्वत पांडेय कैप्टेन येलो हाउस ,कशिश गुप्ता वाईस कैप्टेन येलो हाउस ,हिमांशी पांडेय कैप्टेन ब्लू हाउस ,विवेकानंद यादव वाईस कैप्टेन ब्लू हाउस,प्रखर मिश्र कैप्टेन ग्रीन हाउस ,सोनल सिंह वाईस कैप्टेन ग्रीन हाउस , एवम प्रिंस पांडेय ,दीपक सिंह,शुभम त्रिपाठी,कीर्ति मिश्र गौरी,लक्ष्य,सत्यम दुबे,सार्थक श्रीवास्तव,खुशी साहू,आकृति सिंह,शौर्य कुमार पाल, हर्ष सिंह,शिवेंद्र सिंह ,अवनि पांडेय,अनुराधा मिश्रा,अर्जुन सिंह,दिव्यांश त्रिपाठी,हर्षित तिवारी,अंशिका सिंह ,गरिमा श्रीवास्तव प्रीफेक्ट चयनित हुए ।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध तंत्र के आकाश मिश्र ,सुभाष मिश्र साथ स्थानीय पार्षद श्रीमती दीपिका जैसल ,सिविल डिफेंस के रिजिनल वार्डन रौनक गुप्ता,ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय, सुशील सिंह दिलीप द्विवेदी ,जितेंद्र पांडेय,राम चन्द्र तिवारी,जरीन अलीम,चेतना चौहान सरोजनी त्रिवेदी एवम विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे मंच का संचालन पूजा दुबे ने किया।