महालक्ष्मी रथ यात्रा की जोरदार तैयारी जगह-जगह आरती प्रसाद वितरणकी व्यवस्था

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित कुलदेवी महालक्ष्मी जन जागरण यात्रा पूरे देश में भ्रमण कर रही है।अग्रवाल समाज की पितृ भूमि ,महाराजा अग्रसेन की कर्म स्थली अग्रोहा से 18 रथ देश के विभिन्न प्रांतो में भ्रमण कर रहे हैं।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल बताया कि इस यात्रा में जिले के सभी महाराजा अग्रसेन के वंशज वैश्य समाज सम्मिलित होंगे भाव यात्रा में रथ के आगे धर्म ध्वजा,हाथी का प्रतीकबैंड बाजा,बैलगाड़ी शामिल रहेंगे।समाज के सभी विशिष्ट जनों को उनके आवास पर जाकर निमंत्रण पत्र, मोती की माला,अंग वस्त्र, महालक्ष्मीश्री यंत्र सिक्का ,टोपी,लक्ष्मी चालीसा,धर्म ध्वजा सम्मान स्वरूप भेंट की जा रही है और यात्रा के उद्देश्य, जन जागरण महत्व के बारे में बताया जा रहा है।इसी क्रम में पूर्व सांसद स्व0 श्यामाचरण के आवास पर पत्नी जमुनोत्री गुप्ता,अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की उपाध्यक्ष विधुप अग्रहरि,आर सी अग्रवाल ,मुरारी लाल अग्रवाल,डीके अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल,संजीव अग्रवाल, सतीश ,अंकुर अग्रवाल,अशोक अग्रवाल, अनेक अग्रवाल समाज के चिकित्सक ,इंजीनियर, व्यापारी को निमंत्रण दिया गया। के के अग्रवाल मुन्ना भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ी धर्मशाला में 19 सितंबर दोपहर 2:00 बजे जन जागरणसभा का आयोजन किया गया है।श्याम जी अग्रवाल ने नगर के गणमान्य अग्रवाल परिवार के शामिल होने के बारे में बताया।प्रमोद बंसल ने सभा संपन्न होने के बाद मारवाड़ी धर्मशाला से यात्रा प्रारंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए चौक घंटा घर पर समाप्त होगीमलालू मित्तल नेअपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को यात्रा में शामिल होने व लक्ष्मी की आरती पूजन प्रसाद ग्रहण करके पुण्य लाभप्राप्त करने का आग्रह किया। अनुज अग्रवाल ने समाज की बैठक में बताया कि कुलदेवी महालक्ष्मी जी की रथ नैनी में प्रवेश कर गया है नैनी में अनेक जगह पर लक्ष्मी माता की आरती की जा रही है सरगम टॉकीज के पास फलाहारी बाबा ने अग्रवाल परिवार के साथ पूजन आरती की। महिला मंडल की अध्यक्ष गीता अग्रवाल ने सभी महिलाओं को एक तरह के वस्त्र में आने के बारे में विस्तार से बताया और एक रूपता की तारीफ की।

