महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल में वैदिक रीति के साथ की गई गणपति स्थापना

तिलक स्मारक भवन आलोपीबाग़ मे श्री गणेश जी की स्थापना पूर्ण वैदिक पद्धति से मंडल के पुरोहित पं0 योगेश पित्रे, सोम जी शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गयी।
इसी क्रम मे सायंकाल श्री की आरती के साथ श्री गणेशोत्सव का शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज शहर के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सचिव लोक सेवा आयोग महेश सिंह ने की । कार्यकर्म मे विशिष्ट अथिति के रूप मे कविंद्र प्रताप सिंह, नीरज त्रिपाठी, श्रीमती कविता यादव त्रिपाठी, डा बिंदु विश्वकर्मा, डा विनीता विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे बच्चों की रंगारंगा प्रस्तुति ने मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सलोनी अग्रवाल ने किया
कार्यक्रम मे प्रयागराज के भक्तो के साथ समाज के प्रभुद्ध जन उपस्थित रहे।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष प्राणेश देशपांडे, अरविन्द श्रीवास्तव, विकास केलकर, सतीश पुराणिक, मनोज केलकर, योगेश पित्रे, यशवंत कोटेकर, प्रवीण गोड़बोले, प्रकाश पाठक, राजेंद्र गोखले, विवेक पुराणिक, स्मिता पुराणिक आदि गणेश भक्त उपस्थित रहे।

