अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला संगठन का महानगर का हुआ विस्तार

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर महिला संगठन का विस्तार हुआ जिसमें 35 मातृ शक्तियों ने संगठन की सदस्यता ली एवं एकजुटता और समरसता की शपथ ली । संगठन में आज पदों की घोषणा हुई जिसमें सभी पदाधिकारी ने अन्य पदों का निर्वहन करने की वचन लिया कार्यक्रम में महिला महानगर अध्यक्ष स्वाती निरखी ने प्रभारी के पद का दायित्व लक्ष्मी बहुगुणा जी को दिया , एवं सनातन धर्म के अनुसार तिलक लगाकर और माला पहनकर सभी मातृ शक्तियों का स्वागत किया श्रीमती माया द्विवेदी रेनुराज सिंह उषा गुप्ता भावना गौर, पूनम द्विवेदी , अंजलि गोस्वामी अनीता मिश्रा डॉ अंजू पांडे सिमर चौधरी चंद्रावलिया ललिता मलिक टीना कुशवाहा निशा सिंह समीक्षा श्रीवास्तव रुचि राय प्रीति सिंह पुष्कर कनौजिया भावना त्रिपाठी अनामिका कौशिक सोनी गुप्ता को क्रमशः संरक्षक से प्रभारी विधि सलाहकार महामंत्री संगठन मंत्री मीडिया प्रभारी संयुक्त मंत्री प्रचार मंत्री प्रवक्ता और कार्यकारणी सदस्यों को पद दिया गया कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल जिला प्रभारी विपिन गुप्ता भी उपस्थित रहे और सभी मातृ शक्तियों को शुभकामनाएं दी ।

