Sunday, December 22Ujala LIve News
Shadow

विश्व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन प्रयागराज में हो रहा है पहली बार

Ujala Live

विश्व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन प्रयागराज में हो रहा है पहली बार

विश्व कला प्रदर्शनी प्रयागराज का गौरव, कलाकार निशुल्क करें आवेदन,विश्व कला प्रदर्शनी का आयोजन रवीद्र कुशवाहा के संयोजन में

प्रयागराज। धार्मिक एवं साहित्यिक नगरी प्रयागराज के लिए गौरव की बात है कि नि:शुल्क विश्व कला प्रदर्शनी- 2023 का प्रथम बार शानदार आयोजन प्रयागराज के गांधी कला वीथिका एन.सी.जेड.सी.सी में नवंबर माह में आयोजित है। प्रयागराज को कला का केंद्र बनाने के उद्देश्य से पूरे विश्व के कलाकारों को नारायण आर्ट अकाडमी ने आमंत्रित किया है। विश्व-कलाकारों को एक मंच पर एकत्रित करने का अद्भुत आयोजन है जिसका उद्घाटन 5 नवंबर 2023 को होगा।


नारायण आर्ट अकादमी के निदेशक व इस विश्व कला प्रदर्शनी के संयोजक वरिष्ठ कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं सह-संयोजक कलाकार कुलदीप वर्मा ने बताया कि सभी कलाकार अपनी दो श्रेष्ठ कलाकृतियां 20 अक्टूबर तक व्हाट्सएप नं० 9997601429 पर अथवा जीमेल नं०-
kuldeepverma20384@gmail.com पर भेजें जिनमें से एक श्रेष्ठ पेंटिंग अकादमी की जूरी चुनेगी, तदुपरांत कलाकार अपनी सलेक्टेड ओरिजिनल पेंटिंग के साथ पेंटिंग की उत्तम क्वालिटी फोटोग्राफ साइज 5 x 7 इंच कैटलॉग हेतु फार्म में संलग्न करेंगे, उपलब्ध आवेदन फॉर्म जिसमें कलाकार संपूर्ण विवरण को भरकर तथा दिए गए स्लिप को पेंटिंग तथा पेंटिंग के फोटोग्राफ के पीछे चिपकाकर नारायण आर्ट अकादमी 29 -सी. वाई. चिंतामणि रोड जार्ज टाउन प्रयागराज में अंतिम तिथि 30 अक्टूबर-2023 तक अवश्य जमा कराएं सभी कलाकारों को विश्वकला-रत्न प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा, 10 सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों को मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा, संपूर्ण जानकारी के लिए मो०न० 9450635436 व 9997601429 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें