Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

कैबिनेट मंत्री नन्दी ने डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास,निवर्तमान मेयर भी रहीं मौजूद

कैबिनेट मंत्री नन्दी ने डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास,निवर्तमान मेयर भी रहीं मौजूद

90 लाख की लागत से बनेगी करैलाबाग की क्षतिग्रस्त सड़क,निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी रहीं मौजूद,उत्तर प्रदेश सरकार के आद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरूवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के करैलाबाग, सदियापुर, बहादुरगंज, अतरसुईया, कटघर क्षेत्र में विधायक निधि से डेढ़ करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान प्रयागराज की निवर्तमान महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी मौजूद रहीं।


मंत्री नन्दी ने कहा कि जन-जन तक सुविधाओं एवं विकास कार्यों का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए लोगों की समस्याओं का समाधान कराते हुए कार्य कराए जा रहे हैं। जहां से भी शिकायतें प्राप्त होंगी, कार्रवाई की जाएगी। विकास कार्य कराए कराए जाएंगें। मंत्री नन्दी निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के
करैलाबाग शनि मंदिर से ज्योती कान्वेंट स्कूल होते हुए रॉयल पब्लिक स्कूल तक सड़क एवं नाली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 91 लाख 50 हजार रूपए की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा।


मंत्री नन्दी ने सदियापुर इमली टोला में 17.65 लाख की लागत से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद हेतु पक्के शेडदार चबूतरे के निर्माण कार्य, करैलाबाग नारायणपुरम टावर से विष्णू वर्मा के घर तक नाली एवं सड़क निर्माण, कुम्हराना कृष्णा नगर कीडगंज में चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल वाली गली के निर्माण कार्य, आजाद नगर कीडगंज, बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण, अतरसुईया आदि क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, दिलीप केसरवानी, बूथ अध्यक्ष विश्वास गुप्ता, सेक्टर संयोजक किशन अग्रहरि, अवधेश श्रीवास्तव, वार्ड अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, मण्डल मंत्री परमानन्द वर्मा, दीपक केसरवानी, मसुरियादीन यादव, शिवराम केसरवानी, मनोज गुप्ता आदि पदाधिकारगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *